बिजनौर, जुलाई 10 -- झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया तो वहीं रास्तों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। गुरुवार को दोपहर में जल भराव का नतीजा रहा कि गांव के मुख्य मार्गों के अलावा हनुमान मंदिर मार्ग, देवीपुरा मोहल्ला के मार्ग, अथाई जमरूद्दीन मार्ग में जल भराव हो गया। जिस कारण लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया। गांव में स्थित एक स्कूल के अलावा चांदपुर के स्कूल की बस इस जल भराव का शिकार हो गई। पैजनिया के स्कूल की बस के इंजन में बारिश के जल भराव का पानी भर गया। बस में सवार स्कूली बच्चों ने बताया कि बस के साइलेंसर में पानी भर गया जबकि चालक ने बताया कि बस के इंजन में भी पानी भर गया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से जब कोई शिकायत करते हैं तो झूठे मुकदमे में फंसने...