गिरडीह, अगस्त 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से देवरी अंचल क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत अन्तर्गत हथगढ़ गांव में कई लोगों का घर जर्जर होकर गिरने के कगार पर पहुंच गया है। वहीं गांव के मजदूर जीवलाल दास का खपरैल मकान धंस कर गिर गया। मकान धंस कर क्षतिग्रस्त हो जाने से परेशान जीवलाल दास ने आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग प्रशासन से की। इधर, गांव के नकुल साव, शंकर साव, राजेंद्र साव का संयुक्त घर जर्जर हो गया। गांव के हेमलाल पंडित, छक्कन पंडित, भुवनेश्वर पंडित का घर जर्जर हो गया है। माले नेता अजित शर्मा ने घर गिरने से परेशान जीवलाल दास व घर जर्जर हो जाने से चिंतित परिवार के सदस्यों को आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...