गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शनिवार को पूरे दिन चिलचिलाती धूप खिलने के बाद मौसम का मिजाज देर शाम अचानक पलट गया। जिसके बाद मूसलाधार बारिश होने लगी। करीब दो घंटे तक पड़ी मूसलाधार बारिश ने शहर की कई सड़कों को जलमग्न कर दिया है। झंडा मैदान, जिसका लोग वॉक और क्रिकेट प्रेमी खेल मैदान के रुप में इस्तेमाल करते हैं, वह बरसात की पानी से भर गया। शहर के स्टेशन रोड, बस स्टैंड रोड, कचहरी रोड, चंदौरी रोड, भंडारीडीह, अलकापुरी, बोड़ो, पचम्बा सहित कई इलाकों में सड़कें पानी से लबलब हो गई। जिस पर चलने में लोगों को काफी परेशानी हुई। वाहन चालक भी इन सड़कों पर चलते समय भयभीत दिखे। मौसम सुहाना, बिजली गुल: मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं उमस से लोग परेशान रहे। मौसम सुहाना होने से लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया। बारिश के बाद शहर से लेकर...