मुंगेर, अगस्त 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बुधवार को मूसलाधार बारिश से कई जगह निकास की व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई। मूसलाधार बारिश से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया। जिससे कर्मियों के साथ साथ आम जनों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में हल्की बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन जाती है। हालांकि पूर्व सीओ संतोष कुमार ने जलजमाव को लेकर इस परिसर के कुछ हिस्से में फर्श पर कांक्रीट की ढलाई भी कराया था। लेकिन मूसलाधार बारिश में यह ढलाई वाला फर्श सहित आसपास का क्षेत्र भी जलमग्न हो जाता है। साथ ही परिसर से पानी की निकास व्यवस्था नहीं रहने से काफी दिनों तक परि...