किशनगंज, जून 16 -- पोठिया, निज संवाददाता। शनिवार रात को पोठिया प्रखंड क्षेत्र में अब तक के सबसे अधिक बारिश होने से गांवों में चारों ओर पानी से लबालब हो गया। गांव तक जानेवाली कई सड़कों पर पानी का जमाव हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। महानंदा जल आयोग केंद्र तैयबपुर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को 136.2 मिलीटर वर्षा हुई है। जो अबतक के सर्वाधिक बारिश है। पोठिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बारिश कड़ी धूप से प्रचंड गर्मी से लोग परेशान रहे। लेकिन शनिवार रात वर्षा होने से लोगों को कड़ी धूप था गर्मी से राहत जरूर मिली है। प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में शनिवार की रात एक ही रफ्तार से मूसलाधार बारिश हुई है। गांवों की छोटी छोटी सड़कों पर वर्षा के पानी का जमाव होने से कई गांवो के लोगों को मुख्य सड़कों तक आनेजाने में दिक्कतों का...