किशनगंज, मई 19 -- किशनगंज।हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर पानी पानी हो गया।अधिकांश सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा। सबसे परेशानी, उन जगहों पर हुई, जहां नाले की उड़ाही कर गंदगी सड़क किनारे रखा हुआ था। वहीं बारिश के कारण मक्का किसानों की भी परेशानी बढ़ गयी है। बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से सड़कों सहित गली मुहल्लों में पानी जमा रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। शहर की कई सड़कें कीचड़मय हो गई हैं, जिससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। दिनभर आकाश बादलों से घिरा रहा, जिससे मौसम में ठंडापन आ गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। चार दिन पूर्व तक तेज धूप के कारण लोगों का घरों स...