मुंगेर, अप्रैल 19 -- हेमजापुर। संवाद सूत्र गुरुवार की मध्य रात्रि शुरू हुई मूसलाधार बारिश और आई अचानक आंधी-तूफान से जहां ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं पटना-भागलपुर मार्ग की एनएच 80 पर वाहनों की लंबी कतार से महाजाम का आलम बना रहा है। करीब 12 घंटों तक छोटे से लेकर बड़े वाहनों की लंबी कतार वन वे होकर गुजरा। यह महाजाम भागलपुर की ओर सफियासराय थाना से बरियारपुर तक एवं पटना की ओर सफियासराय थाना से डकरा, परहम, फरदा, प्रेम टोला, सिंधिंया चौक तथा हेमजापुर थाना क्षेत्र से बाहाचौकी, हेमजापुर, लगमा और शिवकुंड तक असर दिखा। महाजाम हटाने में सफियासराय थाना, हेमजापुर थाना, मुंगेर यातायात, रामनगर थाना की पुलिस-पदाधिकारी सुबह से लेकर शाम तक जुटे रहे। जाम में फंसे ट्रक वाहन चालक मनोज कुमार, मनोहर सिंह, टुनटुन चौधरी सहित अन्य ने बताया कि महाजाम की ...