रुद्रपुर, सितम्बर 2 -- सितारगंज, संवाददाता। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेत जलमग्न हैं। इन दिनों धान की पौध में बाली आने लगी है। मंगलवार को बारिश से साथ हवा चलने से धान की पौध में फूल भी गिरने लगा है। इसके अलावा बासमती धान को भी नुकसान हो रहा है। इससे किसान परेशान हैं। सितंबर में धान की पौध को धूप की जरूरत होती है, लेकिन पिछले एक पखवाड़े से लगातार बारिश से खेत लगातार जलमग्न हैं। इससे धान की फसल को नुकसान होने लगा है। प्रगतिशील किसान बहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि अत्यधिक बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। इस समय धान की पौध में फल आ रहा है। जो गिर रहा है। वहीं गन्ने के खेतों में पानी भरने से गन्ने की पैदावार भी प्रभावित होगी। इन दिनों लौकी, तुरई व हरी सब्जियों की बेल ...