मधुबनी, सितम्बर 15 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बाजार की मुख्य सड़क मधुबनी लौकहा मार्ग पर दुर्गास्थान के पास, हॉस्पिटल चौक,बैंक रोड,पूर्वी बाजार और बीच बाजार में जलजमाव से सड़क नाले में तब्दील हो गई। स्थिति ऐसी रही कि दोपहिया और चारपहिया वाहन घंटों रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते रहे। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि थोड़ी देर की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है। नाले की सफाई और जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से हर बार बाजार में पानी लग जाता है। बारिश के दौरान वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...