बिजनौर, अगस्त 29 -- जिले में हुई बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं आमजन के लिए यह राहत मुसीबत बनकर आई। शुक्रवार की सुबह जमकर मूसलाधार बारिश हुई। जिससे हर तरफ जलभराव दिखाई दिया। शहर की गली-मोहल्लों में कई-कई फीट पानी भर गया। शहर की पाश कालोनी कही जाने वाली आवास विकास भी इससे अछूती नहीं रही। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर के बाद तेज धूप निकली। जिले में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार की सुबह लगातार झमाझम बारिश से जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में हर तरफ पानी-पानी दिखाई देने लगा। बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। बिजनौर के आवास विकास मोहल्ला न...