गौरीगंज, अगस्त 4 -- अमेठी। संवाददाता जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव, बिजली आपूर्ति ठप होने और कच्चे मकानों के ढहने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के इटौंजा पश्चिम गांव में 79 वर्षीय रामकिशोर की छप्पर ढहने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। कई स्थानों पर मकान ढहने, मवेशियों के घायल होने और मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित होने की घटनाएं सामने आई हैं। भारी बरसात से पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि यह अमेठी एसडीएम आवास तक पहुंच गया। जिसके चलते उन्हें आवास से सामान निकालकर गेस्टहाउस में शरण लेनी पड़ी। प्रशासनिक अमला जलनिकासी के प्रयासों में जुटा है और हालात पर नजर बनाए हुए है। जामो में हालात गंभीर लगातार हो रही बारिश से सूखे तालाब और धान के ख...