बागपत, सितम्बर 3 -- क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है। गली-मोहल्लों में सड़के तरणताल बनी हुई है। वहीं इस बारिश से व्यापार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। क्षेत्र में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नगर का ऐसा कोई भी मार्ग, कालोनी नहीं था जहां पर पानी ना भरा हुआ हो। लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ था, सड़कों पर खड़ी बाइकें तैर रही हैं। शहर के अलावा गांवों का भी हाल बेहद खराब है। रमाला, गांगनोली, लुहारी, लूम्ब, कोताना, आरिफपुर खेड़ी, वाजिदपुर समेत अन्य गांव में इस बारिश के कारण कई मकानों में दरारें आ गई है। लोगों को आर्थिक क्षति के अलावा अन्य नुकसान भी उठाना पड़ा है। लगातार हो रही इस बारिश के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हुए हैं। शहर से लेकर गांव-गांव में कई-कई फीट तक पानी भरा हुआ है...