चंदौली, जुलाई 18 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बुधवार देर रात तक मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इसका असर गुरुवार को भी देखने को मिला। पीडीडीयू नगर के अलावा कई क्षेत्रो में जलभराव होने के कारण आवागमन बाधित रहा। अलीनगर के गौरी गांव में कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। पीडीडीयू नगर संवाददाता के अनुसार कैलाशपुरी फेज-2 महमूदपुर वार्ड संख्या छह में बारिश के कारण जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिससे वार्डवासियों में काफी रोष देखने को मिला। लोगों का आरोप है कि नियमित रूप से गृह एवं जल कर भरने के बावजूद भी उनसे जुड़ी समस्याओं को अनसुना कर दिया जाता है। शिकायत के बाद नगरपालिका ने सड़क निर्माण के लिए नापी कर 43 लाख रुपये का बजट बनाया। दो वर्ष बीतने को हैं लेकिन सड़...