गुमला, जून 17 -- गुमला, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी से परेशान जिले के लोगों को सोमवार को दोपहर हुई मूसलाधार बारिश से राहत मिली। बारिश के साथ तेज आंधी के कारण अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समीप कोर्ट परिसर जाने वाली मुख्य सड़क पर विशाल पेड़ गिर गया। जिससे दो घंटे तक यातायात ठप रहा। एक ऑटो भी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ गिरने के करीब दो घंटे के बाद प्रशासन के सहयोग से पेड़ को सड़क से हटाया गया। दो घंटों तक उस सड़क की आवागमन पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिससे सैकड़ों वाहन को दूसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा था। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे से तीन बजे तक तेज बारिश और हवाओं के कारण पुराने पेड़ गिर गई। पेड़ गिरने की सूचना जिला प्रशासन हो होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मशीन के मदद से पेड़ को साइड हटवाया। और सड़क को यातायात के लि...