महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। गुरुवार को दिनभर ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती रही, जबकि बुधवार और गुरुवार की रात झमाझम बारिश ने खेत-खलिहान तर कर दिए। सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम के मुताबिक गुरुवार को 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पानी धान और गन्ना की फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगा। धान की फसल में बालियां निकलने की प्रक्रिया तेज होगी, वहीं गन्ने की बढ़वार पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। मानसून की सुस्ती से चिंतित किसान अब राहत महसूस कर रहे हैं। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी छिटपु...