सीवान, अप्रैल 12 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में अचानक हुई मूसलाधार बारिश से एक तरफ भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन, दूसरी तरफ किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। इस समय जब खेतों में गेहूं की फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार है। तब बारिश का यह सिलसिला किसानों के लिए मुसीबत बनकर आया है। किसान इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई में जुटे हुए हैं। कुछ किसानों ने जल्दी कटाई कर फसल को घर में सुरक्षित रख लिया है। लेकिन, कई किसान अभी भी मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे फसल काट सकें। लगातार रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के कारण कटाई का काम ठप पड़ गया है। किसान मौसम को लेकर चिंतित किसान इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि अगर इसी तरह बारिश होती रही या तेज हवा चल पड़ी तो खेतों में खड़ी पकी हुई फसल को भारी नुकसान ह...