हाथरस, सितम्बर 2 -- मूसलाधार बारिश से खेत जलमग्न, फसलों को नुकसान हाथरस। सोमवार की दोपहर करीब ड़ेढ घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने जिले में सब जगह पानी-पानी कर दिया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में पानी भर गया। बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश से धान की फसल को छोड़कर किसानों की ज्यादातर फसलों में भारी नुकसान होने के साथ फसलों के बर्बाद होने की आशंका है। इसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। जिले के साथ पूरे ब्रज क्षेत्र में अल सुबह ही बारिश की शुरूआत हो गई थी। दिनभर हुई रिमझिम बारिश के बाद दोपहर करीब दो बजे से डेढ़ धंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने शहर से देहात के इलाकों को जलमग्न कर दिया। डेढ़ घंटे की लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। लगातार हो रही बारिश के क...