नवादा, जुलाई 17 -- रजौली। एक प्रतिनिधि रजौली प्रखंड में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से खुरी नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें रजौली प्रखंड के धमनी-सवैयाटांड़ पथ पर धमनी पंचायत के सरियो गांव के पास लगभग 30 फीट कालीकरण वाली सड़क बह गई। साथ ही आरसीसी पुलिया भी सड़क से कटकर अलग हो गई। इतना ही नहीं पुलिया के उस पार सवैयाटांड़ जाने वाली सड़क भी लगभग 50 फीट किनारे से कटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे प्रखंड की सवैयाटांड़ पंचायत से रजौली आने वाले लोगों का संपर्क पूरी तरह से कट गया। धमनी गांव निवासी सिकंदर राजवंशी, दीपक कुमार, रंजीत कुमार पूर्व मुखिया धीरज कुमार मोदी, विनय कुमार, शिवनंदन राजवंशी, मुकेश राजवंशी, सुधीर साव, बुढ़ियासांख के सत्येंद्र सिंह, वार्ड सदस्य बब्लू सिंह, लालजीत सिंह, प्रमोद मोदी ने बताया कि कि 2018 में सड़क निर्माण के दौरान...