लखीसराय, अगस्त 4 -- चानन, निज संवाददाता। पिछले तीन चार दिनों से रूक-रूक कर हो रहे मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी, नाले के साथ ही गांवों में भी जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। नदी का जलस्तर बढ़ने से कुंदर बराज का सभी फाटक खोल दिया गया है। बराज से निकलने वाली कुंदर- बन्नु बगीचा नहर में भी पानी उफना रही है। हर तरफ पानी नजर आने लगा है। जगह-जगह पानी भरने से आवागमन में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की बारिश पिछले दस सालों में कभी नहीं हुई है। इस बार मानसून पूरी तरह किसान पर मेहरबान है। अच्छी बारिश से खेतों में पानी भर गया है। किसान अब खुश हैं, क्योंकि उनकी फसलें अच्छी होंगी। किसान विपीन यादव, राजेन्द्र चौरसिया, अषोक महतो, उदय मंडल, नंद कुमार महतो आदि ने बताया कि लगातार बारिष होने से किसानों में उत्साह द...