सिमडेगा, सितम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मंगलवार की दोपहर बाद जिले में घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां धान की फसल को राहत दी है। वहीं दूसरी ओर कई अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुँचा दिया। अचानक हुई तेज बारिश से खेतों में पककर तैयार उरद और टमाटर की फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। वहीं खेतों में पक कर तैयार गोड़ा धान के भी पानी में भींग जाने से खराब होने की संभावना बढ़ गई है। इससे किसानों के चेहरे में चिंता है। किसानों का कहना है कि धान की फसल भले ही बारिश से हरी-भरी दिख रही हो, लेकिन दूसरी नकदी फसलों को नुकसान होने से उनकी आर्थिक हालत बिगड़ सकती है। इधर बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी असर डाला है। वर्षा के कारण पंडाल निर्माण कार्य में काफी दिक्कत आ रही है। कई जगहों पर पहले से बने पंडाल और सजावट का सामान भीगकर खराब हो गया...