मिर्जापुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में बुधवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश से कलक्ट्रेट परिसर की करीब दो सौ मीटर बाउंड्रीवाल गिर गई। जिले में मंगलवार से ही शुरु हुई रूक-रूक कर बारिश बुधवार को दोपहर में तेज हो गई। सुबह छह बजे से ही शुरु हुई बारिश पूरी रात कभी मूसलाधार तो कभी हल्की बारिश होती रही। वहीं रात को आठ बजे से शुरु हुई मूसलाधार बारिश से पूरे नगर में जल जमाव हो गया। रोडवेज-तहसील मार्ग की सड़क कई स्थानों पर करीब दो फीट नीचे धंस गई। नगर के बथुआ मोहल्ले में सीवर लाइन का चेम्बर बनाने के लिए की गई खुदाई के गड्ढें में रात में एक ट्रक फंस जाने से पलट गई। गुरुवार की सुबह चालक ने किसी तरह क्रेन की मदद से गड्ढ़ें में फंसे ट्रक को बाहर निकलवाया। नगर के स्टेशन रोड भारी बारिश के ...