लखीसराय, अगस्त 3 -- चानन, निज संवाददाता। पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के बाद चानन के कई महत्वपूर्ण सड़क व पुलिया ध्वस्त हो गए, जिस वजह से यातायात प्रभाचिवत हो गया। शुक्रवार की षाम से षुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से दाढ़ीसीर गांव के निकट श्रृंगि ऋषि धाम जाने वाली सड़क एवं भलूई हॉल्ट से गोवरदाहा कोड़ासी जाने वाली सड़क में तराचन बाबा के निकट पुलिया धंसन से यातायात ठप हो गया है। इसी तरह मलिया गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी धंस गई है। तेज बारिश होने के कारण दाढ़ीसीर से श्रृंगि ऋषि धाम जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतग्रिस्त हो गया। चैथी सोमवारी को उस रास्ते से जाना अब संभव नहीं हो पायेगा। जब तक पानी का बहाव कम नहीं होगा, मट्टिी भराई का काम संभव नहीं है। गोवरदाहा कोड़ासी जाना हुआ मुश्किल: तेज बारिश की वजह से भलूई हॉल्ट से गोवरदाहा कोड़ासी जाने वाली पिचिंग...