मेरठ, सितम्बर 9 -- सोमवार को करीब आधा घंटे की मूसलाधार बारिश से दिल्ली रोड स्पोर्ट्स गुड्स कॉम्पलेक्स में औद्योगिक इलाका जलमग्न हो गया। कई फैक्ट्रियों में पानी घुसने से यहां तैयार रखा करोड़ों की कीमत का माल भीगकर खराब हो गया है। फैक्ट्रियों में उत्पादन बाधित हुआ है। जलभराव से हुए नुकसान को लेकर उद्यमियों में निगम के खिलाफ आक्रोश है। दिल्ली रोड के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जल भराव की समस्‍या कोई नई नहीं है। पिछले एक दशक से औद्योगिक संगठनों के द्वारा इस समस्‍या को स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक हर मंच पर प्रमुखता से रखा जा रहा है लेकिन हालातों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को हुई बारिश से अंकित सिंघल, गौरव जैन समेत कई उद्यमियों की फैक्ट्रियों में अंदर तक गंदा पानी पहुंच गए। इससे काफी तैयार माल भीगकर खराब हो गया। मशीनरी भी खराब ह...