ग्वालियर, जुलाई 11 -- देश के बाकी राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी मॉनसूनी बारिश ने खूब आफत मचा रखी है। शिवपुरी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। आलम यह हो गया कि शिवपुरी और ग्वालियर की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक हरसी बांध लबालब भर गया है। बांध के बेस्ट वियर से पानी का ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। इससे निचले इलाकों में पानी फैलने का खतरा बढ़ गया है। हरसी बांध के ओवरफ्लो के चलते शिवपुरी ग्वालियर के करीब 20 गांवों पर संकट मंडरा रहा है। हरसी बांध वर्ष 1935 में तत्कालीन ग्वालियर रियासत के महाराज जीवाजीराव सिंधिया द्वारा मिट्‌टी और गारे से बनवाया गया था। यह एशिया का पहला मिट्टी का बांध माना जाता है, जिसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें दरवाजे नहीं हैं। बांध में जब भी जलभराव अपनी अधिकतम सीमा तक पहुंचता है, तो पानी बेस्ट वियर से होकर स्वतः बहने...