बुलंदशहर, जुलाई 10 -- मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के निचले इलाकों के साथ-साथ पॉश कॉलोनियों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। मंगलवार को पूरा दिन उमस के बाद रात के समय मूसलाधार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि नगर के सभी नाले उफन पड़े। मूसलाधार बारिश ने नालों की निकासी को बाधित कर दिया और नाले ओवर-फलो हो गए। बताया जा रहा है कि काली नदी पर बन रहे पुल के चलते ठेकेदार ने नदी में बंधा लगा रखा है। जिसके चलते पानी की निकासी उतनी तेजी से नहीं हो रही है, जितनी होनी चाहिए। नगर पालिका का दावा था कि बारिश से पहले सभी नालों की सफाई करा दी गई है, लेकिन मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने तो नगर पालिका के तमाम दावों की प...