गुमला, अगस्त 8 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी दूर अरंगी-पलमा कालीकरण सड़क का एक हिस्सा बुधवार रात मूसलाधार बारिश में ढोढ़हा नाले के पास बह गया। जिससे क्षेत्र स्थित कई गांवों के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगभग 150 स्कूली छात्र-छात्राएं आज स्कूल नही पहुंच पाये। आरंगी सदर और सिंहटोली से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पैदल और साइकिल से पलमा स्थित सरकारी विद्यालय जाते हैं। सड़क बह जाने से रास्ता गड्ढे में तब्दील हो गया है। पैदल जाने वाले बच्चे किसी तरह जान जोखिम में डाल कर गड्ढे से गुजर रहे हैं। साइकिल से आने-जाने वाले छात्र असमंजस में हैं। टूटी सड़क से साइकिल ढोकर पार करना मुश्किल हो रहा है।इस मार्ग का उपयोग खंभिया, कुंबाटोली, अंबाटोली जैसे गांवों के ग्रामीण भी प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के ल...