बरेली, अगस्त 4 -- मूसलाधार बारिश के बीच भी रविवार को स्वास्थ्य मेले में 4 हजार से ज्यादा मरीज आने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मेले में 4141 मरीजों का पंजीकरण हुआ। सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश में भी इतने मरीजों का पहुंचना चौंकाने वाला है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इनमें 500 से अधिक मरीज त्वचा संबंधी बीमारी वाले थे। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते बुखार के साथ ही मलेरिया का हमला भी तेज गया है। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या 850 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। हालांकि सुबह से ही तेज बारिश हुई, पूरा दिन मौसम साफ नहीं हुआ, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 4 हजार से अधिक मरीज अलग-अलग केंद्रों पर इलाज ...