पीलीभीत, अगस्त 5 -- मूसलाधार बारिश में शाहजहांपुर रेल खंड पर संचालन रुक गया। बारिश के कारण ओएचई लाइन पर शीशम का पेड़ गिर गया। बिजली सप्लाई बंद होने से बीसलपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन पतरसिया गांव के पासखड़ी रही। इस दौरान ट्रेन पायलट ने कंट्रोल को दी सूचना दी। अचनाक ट्रेन रुकने से यात्रिओं में खलबली गई। ऐसे टावर बैगन आने के बाद सही होगी ओएचई ठीक हो सकी। बारिश से रेलवे स्टेशन पर भारी जल भराव की स्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...