हाजीपुर, जुलाई 13 -- महुआ, एक संवाददाता रविवार की शाम महुआ इलाके में हुई झमाझम बारिश ने एक ओर किसानों के मुरझाए चेहरे पर रौनक तो लौटा दी। दूसरी ओर महुआ नगर परिषद के लोगों को परेशानी भी बढ़ा दी है। जगह-जगह कादो कीचड़ और जलजमाव से बाजार वासियों को निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां तक उन्हें घर तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। महुआ बाजार का हृदय स्थल कहा जाने वाला गांधी स्मारक चौक बच्चन शर्मा स्मारक और आसपास के क्षेत्र में सड़क कीचड़ से सना गया है। वहीं सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जब कोई गाड़ी निकलती है, तो उसके चक्के से गंदे पानी उड़कर लोगों के कपड़े खराब कर दे रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति तो यहां पुराना बाजार में महावीर मंदिर के पास है। यहां सड़क पर दो से ढाई फीट पानी जमा हो गया है। जिससे वहां के लोगों को...