गिरडीह, अक्टूबर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव में मूसलाधार बारिश से ताजमुल मियां एवं दीपचंद साव के कच्चा खपरैल का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया मो सिद्दीक अंसारी भुक्तभोगी परिवार से मिले और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पीएम आवास योजना देने का भरोसा दिया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व तेज बारिश से दोनों का कच्चा मकान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के पानी से मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों किसान-मजदूर परिवार के सदस्य मकान में प्लास्टिक लगाकर रात बीता रहे हैं। मुखिया ने कहा कि रात लोग खाना खाकर सोए हुए थे। तेज बारिश से मकान जहां तहां धंसने लगा। संयोगवश लोगों को नींद खुल गई। किसी तरह लोग पानी में रातभर गुजारा किया। दूसरे दिन सुबह प्लास्टिक लगाकर लोग रह रहे हैं। कहा कि त...