गिरडीह, जुलाई 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में गुरुवार को 7वीं मुहर्रम पर सभी इमामबाड़े में मुहम्मदी निशान खड़े किए गए। निशान खड़े किए जाने के दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी। इसके बावजूद हुसैनी (लोग) डटे रहे और बारिश में भिंगकर मुहम्मदी निशान फहराया। इसके पूर्व सभी कर्बला और इमामबाड़े में नियाज फातेहा कराने को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। शहर के कर्बला रोड स्थित पुरानी कर्बला, बरवाडीह, भंडारीडीह, मोहनपुर, सिहोडीह, बोड़ो, बिशनपुर, पचंबा, सिकदारडीह, बुढ़ियाखाद सहित सभी कर्बला में 7वीं मुहर्रम पर मेला जैसा दृश्य पनपा रहा। लोगों ने अकीदत और एहतराम के साथ नियाज फातेहा कराया। दोपहर बाद से सभी इमामबाड़े में निर्धारित समय पर मुहम्मदी निशान खड़े किए गए। जिसमें काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी दिखी। ...या अली, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर: ह...