अमरोहा, अगस्त 5 -- मूसलाधार बारिश अब आफत बनने लगी है। सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है। आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही। मंगलवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। शहर के बस्ती मार्ग के अलावा ललिता देवी मार्ग, खाद गुर्जर चौराहा, मंडी समिति, सीएचसी व पशु चिकित्सालय परिसर में पानी भर गया। वहीं थाने में भी पानी भरने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा तिगरी गांव के कई घरों में बारिश का पानी भर गया है। रास्ते भी पानी ले लबालब भरे हुए हैं। जिसके चलते ग्रामीण गांव में स्थित मंदिर तक नहीं जा पा रहे हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं फसलों को भी बारिश का लाभ मिला। किसान...