मुजफ्फर नगर, जून 22 -- रविवार सुबह में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे जनपद की बिजली सप्लाई को बिगाड कर रख दिया। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक दोपहर बाद तक बिजली आपूर्ति बंद रही। कई बिजलीघरों के फीडर में फाल्ट होने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित बनी रही। वहीं बारिश के पानी से बिजली बार बार ट्रिप होती रही। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण बिजली के कम वोल्टेज से लोग काफी परेशान बने हुए थे। रविवार को सुबह करीब सवा छह बजे बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन पूरे जिले की बिजली आपूर्ति चौपट हो गई। मिमलाना रोड, शामली रोड, टाउन हाल रोड, रूडकी रोड, रामपुर तिराहा, पचेंडा रोड, मंडी समिति, जानसठ रोड, टीपीनगर, गांधी कालोनी, रोहाना, सुजडू आदि बिजलीघरों से दोपहर तक सप्लाई बाधित रही। इन बिजल...