रांची, जून 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची में हुई मूसलाधार बारिश का असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा। गुरुवार को पूरे दिन बारिश होने से लोकल फॉल्ट की समस्या ज्यादा रही। आंधी-तूफान नहीं चलने के कारण आपूर्ति में कोई बड़ी समस्या नहीं हुई। लेकिन, स्थानीय खराबी को लेकर लोगों को दो से चार घंटे बिजली कट का सामना करना पड़ा। किलबर्न कॉलोनी में पिछले बुधवार रात करीब ढाई बजे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया था। बारिश और रात होने के कारण बिजली बहाल नहीं हो सकी और दूसरे दिन गुरुवार दोपहर करीब एक बजे के बाद बिजली बहाल हो पाई। पारस टोली, डोरंडा में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। ऐसी ही स्थिति पिस्का मोड़ इलाके की रही। यहां भी लोकल फॉल्ट होने के कारण करीब चार घंटे बिजली नहीं होने की शिकायत उपभोक्ताओं ने दर्ज कराई। कडरू सरना टोली में बुधवार रात को गई बिजली ...