अररिया, जुलाई 30 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा एवं आसपास के जूट उत्पादक किसान अपेक्षित बारिश नहीं होने के कारण इन दिनों आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। अबतक जितनी बारिश व पानी हुई है उसमें किसान अपनी खेतों में लगी जूट फसल नहीं काट पा रहे हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसानों का कहना है कि अगर पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो जूट को काटकर आखिर गोराई कहां करेंगे? समय पर जूट फसल नहीं काटा गया तो खेतों में जूट का पौधे सूखने लगेगा। वहीं उस खेत धान की रोपनी भी प्रभावित हो जाएगी, क्योकि जूट काटने के बाद खाली हुए खेतों में किसान धान फसल की रोपनी भी करते हैं। विदित हो कि भरगामा एवं आसपास के क्षेत्रों में कृषक जूट की खेती जमकर करते हैं। इसकी खेती किसान नगदी फसल के रूप में करते हैं। जुलाई के शुरूआती दौर में ही किसान जूट फसल को काटना शुरू कर दे...