हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शहरी क्षेत्र में मंगलवार की देर रात और बुधवार की दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर की प्रमुख सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव से आम जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। काले घने बादल और कड़कती बिजली के बीच ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। बारिश के कारण नगर के सभी प्रमुख सड़कों पर जलजमाव कायम हो गया, जो देर शाम तक रहा। इस बीच नगर परिषद की ओर से कहीं पंपिंग सेट लगाकर तो कहीं सुपर सकर मशीन के जरिए जलनिकासी का लगातार प्रयास किया जाता रहा। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों, सदर अस्पताल के कई कार्यालय और कई गैर सरकारी कार्यालय के अलावा नगरीय क्षेत्र की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। बारिश और जमाव का प्रभाव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ा। नगर की अधिकांश दुकानें शाम होने के साथ ह...