पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई ने सोमवार को मूसलाधार बारिश के बीच नग्न विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी तरीके से कार्य करने के विरोध में पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन का संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रधान महासचिव चाहत यादव एवं पूर्णिया महाविद्यालय अध्यक्ष विमल ऋषि ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता फैली हुई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय को मनमाने तरीके से चलाया जा रहा हैं। छात्र परेशान हो रहे हैं। विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय दिल्ली यूनिवर्सिटी या पटना यूनिवर्सिटी नहीं है जहां छात्र या तो होस्टल में रहते हैं या फिर...