रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर। विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए हुए मतदान में मौसम ने जमकर इम्तिहान लिया, लेकिन मतदाता पीछे नहीं हटे। सुबह से ही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश होती रही, फिर भी बीडीसी सदस्य छाता तानकर, रेनकोट पहनकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे। मतदान स्थल के बाहर बैरकेडिंग के पास खड़े लोग लगातार मतदान की अपडेट लेते रहे। भीगते हुए भी मतदान में भागीदारी का जोश कम नहीं हुआ। चुनावी माहौल में बारिश ने रोमांच तो बढ़ाया ही, साथ ही लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का भी जोरदार सबूत दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...