हाजीपुर, जुलाई 17 -- राजापाकर, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में चार घंटे हुई कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। दोपहर के एक बजे दिन से काली घटा ने आसमान में डेरा डाला और फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो शाम 04 बजे तक लगातार जारी रही। बारिश से खेत खलिहान चौक चौराहे में पानी जमा हो गया। इस वर्ष की यह पहली मूसलाधार बारिश है। इतनी वर्षा इस वर्ष पहले नहीं हुई थी। इस बारिश से धान के बुवाई करने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई है। उनके धान के बिजड़े तैयार थे, लेकिन पानी के अभाव में धान की बुवाई नहीं कर पा रहे थे। अब किसान अपने खेतों में धान की बुवाई करने में लग गए हैं। वहीं मूसलाधार बारिश के दौरान बादल की तेज गर्जना से लोग भयभीत हो घरों में छिपे रहे। किसान सीताराम सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, रामजन्...