सहारनपुर, जून 24 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर क्षेत्र व पहाडी इलाको में बीती रात्रि मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के चलते शिवालिक पहाडियो से निकलने वाली क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गयी और उनमें तेज पानी आया। जिससे क्षेत्र के लोगो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पडा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि मिर्जापुर क्षेत्र व पहाडी इलाको में मूसलाधार मानसूनी बारिश हुई। जिसके चलते शिवालिक पहाडियो से निकलने वाली बादशाहीबाग, खैरो वाली, खुवासपुर, बडकला व शाहपुर गाडा नदी में तेज पानी आया। शाहपुर गाडा में आये तेज पानी के चलते मिर्जापुर जसमौर मार्ग घण्टो अवरूद्व रहा। जिसके चलते दोनो ओर आने जाने वाले राहगीरो की लम्बी कतारें लग गयी और उन्हे घण्टो बैठकर नदी के पानी उतरने का इन्तजार करना पडा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...