मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मंगलवार की रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच बुधवार की दोपहर लाल दरवाजा में एक पुराने घर का छत का चट्टान ध्वस्त होकर गिर गया। इस दुर्घटना में गृह स्वामी लाल दरवाजा निवासी 60 वर्षीय अशोक साह और उसकी पुत्री 40 वर्षीय डोली देवी घायल हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डोली देवी ने बताया कि दोपहर खाना खाने के दौरान अचानक पुराने घर के छत का बड़ा टुकड़ा उन लोगों पर गिर गया। वहीं बुधवार की सुबह अम्बेडकर चौक से उत्तरी किला गेट की तरफ जाने वाली सड़क पर पोलो मैदान के सामने पुराना चारदिवारी ध्वस्त होकर गिर गया। ध्वस्त हुए चारदिवारी का काफी मलवा सड़क पर आ जाने के कारण सड़क से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...