मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र में बारिश व तूफान ने हालात बेकाबू कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं सड़कें तालाब बन गई हैं तो कहीं घरों में पानी भर गया है। गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश और तेज हवा में एक दर्जन से अधिक घर गिर गए। इस बीच प्रशासन ने भी राहत कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन की माने तो अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। मौके पर गृह क्षति का सहायता शीघ्र देने की बात अंचल अधिकारी ने कही। इससे पहले आंधी पानी में पिपराही वार्ड नंबर 6 के महादलित टोला में कई परिवार के घर गिरने की सुचना मिलने पर सदर एसडीओ संतोष कुमार,अंचल अधिकारी सिंहेश्वर नवीन कुमार सिंह के द्वारा दुलार पिपराही का स्थल निरिक्षण किया गया। निरीक्षण म...