पूर्णिया, अगस्त 4 -- हरदा, एक संवाददाता। रविवार को मूसलधार बारिश ने हरदा बाजार और एनएच-31 के किनारे बने सर्विस रोड को एक बार फिर पानी-पानी कर दिया। थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो गईं और बाजार का दृश्य किसी तालाब जैसा नजर आने लगा। जलजमाव के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरदा-सतकोदरिया मार्ग पर नाला निर्माण पिछले छह वर्षों से अधूरा पड़ा है। नाली नहीं बनने की वजह से बारिश का पानी सीधे सड़कों और आस-पास के परिसरों में जमा हो जाता है। सबसे ज्यादा असर सर्विस रोड, सब्जी मंडी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदा और पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में देखने को मिला, जहां पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जल निकासी की...