रामगढ़, जून 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जहां आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं कई इलाकों में सड़क और संपर्क मार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भदानीनगर ग्लास फैक्ट्री कॉलोनी इसका प्रमुख उदाहरण बनकर सामने आया है, जहां कॉलोनी के बीचो-बीच स्थित दुर्गा मंडप को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह पुलिया न केवल धार्मिक स्थल दुर्गा मंडप को कॉलोनी से जोड़ती थी, बल्कि कॉलोनीवासियों के दैनिक आवागमन का एकमात्र सुगम मार्ग भी थी। अब इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़का गांव के विधायक रोशनलाल चौधरी ने मौके की गंभीरता को समझते ह...