मधुबनी, अगस्त 3 -- झंझारपुर, संवाददाता। शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने झंझारपुर शहर में भारी तबाही मचाई है। शहर की सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आरएस के कई मोहल्लों में तो घरों के अंदर तक पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पथराही में लगभग डेढ़ सौ मीटर सड़क पानी में डूबी हुई है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। आरएस बाजार की दोनों सड़कों पर भीषण जलजमाव की स्थिति है, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नया बस स्टैंड से कमला पुल के बीच की सड़क भी पानी में डूब जाने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है। झंझारपुर स्थित निरीक्षण भवन के परिसर में भी एक फीट पानी भर गया है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। स्थानीय लोगों को आने-जाने में भार...