भागलपुर, अगस्त 2 -- बरहट । निज संवाददाता लगातार हो रही मुसलाधर बारिश के कारण ने लोगों का जनजीवन ठहर सा गया है। मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण दो कच्चे मकान ढह गए, जिससे दो परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार गांव के गोविंद दास और जोहरी मांझी के कच्चे मकान लगातार बारिश की मार नहीं झेल सके और शनिवार तड़के भरभरा कर गिर गए। सौभाग्यवश हादसे के वक्त सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि दोनों परिवारों का सारा घरेलू सामान मलबे में दब गया। पीड़ितों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण मकानों की दीवारें काफी गीली और कमजोर हो गई थी। शनिवार की तेज बारिश ने आखिरकार उनके आशियानों को जमींदोज कर दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्र...