देहरादून, फरवरी 7 -- नगर पालिका मसूरी की नई बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड की खुशहाल संस्कृति के रंग दिखे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर तांदी नृत्य हुआ। एसडीएम सदर हर गिरी ने पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को शपथ दिलाई। इसके बाद सभी सभासदों ने शपथ ली। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार भी मौजूद रहे। नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 26वीं नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी और सभी 13 सभासदों ने शपथ ली। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने भाजपा नेत्री को नगर पालिका अध्यक्ष बना कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है, जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व सभासदों से कहा कि...