आदित्यपुर, मार्च 6 -- गम्हरिया। रापचा पंचायत के मूसरीकूदर जंगल में बुधवार को अचानक लगी आग करीब 50 एकड़ जमीन में फैल गयी। आग ने जंगल में वन विभाग द्वारा लगाये गये करीब 75 हजार एकासिया के वृक्ष को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल में आग लगते देख ग्रामीण समाजसेवी विश्वनाथ महतो ने घटना की जानकारी वन विभाग व अग्निशमन विभाग को दी। इस दौरान आग की लपटें मंदिर स्थित पुजारी के घर तक पहुंच गयी। आग को आगे बढ़ते देख ग्रामीण सक्रिय हो गये और अपने स्तर से आग को बुझाने में जुट गये। ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर तो काबू नहीं मिला, लेकिन आग की चपेट में आने से पुजारी के घर को बचा लिया गया। सूचना पाकर पहुंचे वनरक्षी सुदीप सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान पहुंची दमकल से करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद भी ...