नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पोर्ट्रॉनिक्स (Portronics) ने इंडियन मार्केट में अपने नए पॉकेट साइज प्रोजेक्टर को लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्टर का नाम Pico 14 है। इस प्रोजेक्टर की खास बात है कि यह यूजर को कभी भी और कहीं भी सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस देता है। यह ब्राइट एचडी विजुअल, बिल्ट-इन स्मार्ट स्ट्रीमिंग और पोर्टेबल साइज के साथ आता है, जो इसे मूवी नाइट्स, गेमिंग सेशन्स, प्रेजेंटेशन और बड़ी स्क्रीन पर फुल एंटरटेनमेंट के लिए एक जबर्दस्त प्रोडक्ट बनाता है।। प्रोजेक्टर 100 इंच तक का प्रोजेक्शन देता है। इसकी कीमत 28349 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह प्रोजेक्टर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। प्रोजेक्टर 12 महीने की वॉरंटी के साथ आता है।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स यह पॉकेट साइज प...