नई दिल्ली, अगस्त 3 -- सलमान खान और सोहेल खान की साल 1999 में आई फिल्म 'हैलो ब्रदर' को बनाने में 9 करोड़ रुपये की लागत आई थी और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की IMDb रेटिंग 4.7 रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की, लेकिन सलमान खान के पिता सलीम खान का ऐसा मानना था कि इस फिल्म के लिए कास्टिंग ठीक नहीं की गई है। सलीम खान की राय थी कि इस फिल्म के लिए सलमान खान को सोहेल खान वाले किरदार में कास्ट करना ज्यादा बेहतर फैसला होता।सलमान के पिता ने दिया था यह सुझाव दरअसल कई जगहों पर ऐसा हुआ कि फिल्म में सलमान खान के किरदार की मौत होने पर लोग थिएटर्स से उठकर जाने लगे। वजह यह थी कि सलमान खान फिल्म के लीड हीरो होने के बावजूद उनकी मूवी में मौत हो जाती है, लेकिन फिर वह एक भूत के तौर पर कहानी में वापस आ जाते हैं, ल...